गणित के सवालों ने छात्रों को खूब छकाया

सैनिक स्कूल में कक्षा छह में नामांकन को ले रविवार को शहर के दो केंद्रों जिला स्कूल एवं लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण स्कूल में टेस्ट परीक्षा हुई। इसमें गणित व रीजनिंग के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:22 PM (IST)
गणित के सवालों ने छात्रों को खूब छकाया
गणित के सवालों ने छात्रों को खूब छकाया

जागरण संवाददाता, छपरा : सैनिक स्कूल में कक्षा छह में नामांकन को ले रविवार को शहर के दो केंद्रों जिला स्कूल एवं लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण स्कूल में टेस्ट परीक्षा हुई। इसमें गणित व रीजनिंग के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। छात्रों को अंग्रेजी का भी प्रश्न भी कठिन लग रहा था। परीक्षा के दौरान केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भी भीड़ लगी थी। टेस्ट परीक्षा में एलएन बी उच्च विद्यालय केंद्र पर 551 में से 441 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं जिला स्कूल में 441 में 403 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डा.नीरजा अस्थाना ने बताया कि उनके केंद्र पर परिक्षार्थियों का प्रवेश पत्र की जांच व तलाशी गेट पर ही करने के बाद उन्हें प्रवेश कराया गया। परीक्षा का निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी किया। सैनिक स्कूल की टेस्ट परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो इसके लिए जिला स्कूल पर 7 बिहारी बटालियन के जेसीओ रविन्द्र कुमार ¨सह एवं एनएनबी उच्च विद्यालय केंद्र पर ट्रे¨नग जेसीओ जाकिर हुसैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी