मेकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन पांच को

छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा पांच अक्टूबर को छपरा जंक्शन पर बनाये गए

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 02:51 AM (IST)
मेकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन पांच को

छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा पांच अक्टूबर को छपरा जंक्शन पर बनाये गए मेकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन करेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार छपरा जंक्शन पर पुराना वाशिंग पीट के समीप बनाये गए मेकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन करेगें । महाप्रबंधक उद्घाटन करने के बाद छपरा कचहरी स्टेशन एवं छपरा ग्रामीण जंक्शन का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसको देखते हुए छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी एवं छपरा ग्रामीण जंक्शन पर तैयारी शुरू कर दी गई है।

विदित हो कि छपरा जंक्शन पर बनाये गए मेकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन करने की तिथि 12 सितंबर को ही निर्धारित की गई थी। इसको लेकर सभी तैयारी भी कर ली गई थी। महाप्रबंधक के आगमन से पूर्व वाराणसी मंडल के सभी वरीय अधिकारी छपरा पहुंच गए थे। उसके बाद अधिकारियों को सूचना मिली कि महाप्रबंधक का कार्यक्रम रद्द हो गया है। उसके बाद उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित हो गया था। पांच अक्टूबर की तिथि निर्धारित होने के बाद पुन: उद्घाटन की तैयारी शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी