एसबीआइ ने 30 बेरोजगारों को दिया मुद्रा लोन

छपरा। भारतीय स्टेट बैक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा सारण एवं वैशाली जिले के 30 गरीब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 03:04 AM (IST)
एसबीआइ ने 30 बेरोजगारों को दिया मुद्रा लोन
एसबीआइ ने 30 बेरोजगारों को दिया मुद्रा लोन

छपरा। भारतीय स्टेट बैक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा सारण एवं वैशाली जिले के 30 गरीब बेरोजगारों को मुद्रा लोन दिया गया। वे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करेंगे। इसके साथ ही साइकिल लोन दिया गया। जिसमें सोलर सिस्टम पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के साथ 8 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार करेंगे। जिसका उद्देश्य लोगों को प्रचार के माध्यम से बैंक के कार्यों के प्रति जागरूक करना है। वे लोक अदालत में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बकाया ऋण का अधिक से अधिक वसूली हो सके एवं इसमें सम्मिलित व्यक्ति को रोजगार भी प्रदान कर सके। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मनोज मेहरोत्रा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल को रवाना किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद विक्रम, मुख्य प्रबंधक(सीएस व सीएम) ¨सकू परेरा, मुख्य प्रबंधक (ऋण) कुमार भक्त वत्सल, जिला समन्वयक वासुदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी