बिहार चुनाव 2020ः वोट देने के बाद बोलीं लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय-बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार

लालू यादव की बहू और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय ने आज अपने गांव बजहीया में अपने पिता चंद्रिका राय के साथ मतदान किया। इस मौके पर ऐश्वर्या राय का पूरा परिवार वोट देने के लिए उनके साथ मौजूद रहा।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:49 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 01:53 PM (IST)
बिहार चुनाव 2020ः वोट देने के बाद बोलीं लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय-बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार
छपरा में वोट देने के बाद चंद्रिका राय, ऐश्वर्या राय व अन्य।

सारण, जेएनएन। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की पत्नी और एवं परसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय मंगलवार को मतदान करने के लिए अपने पिता, मां और भाई-बहन के साथ परसा के बूथ संख्या 240 पर मतदान करने पहुंची। मतदान केंद्र से निकलने के बाद ऐश्वर्या ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ सपने देख रहा है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 

एनडीए को विकास के नाम पर मिल रहा वोट 

पहले बातचीत करने से वे कतरा रही थीं। लेकिन साथ में रहे पिता चंद्रिका राय ने हौसला बढ़ाया तो उन्होंने कहा कि एनडीए को विकास के नाम पर वोट मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में लालू परिवार की बहू ने कहा कि आज का मतदाता जुमले को खूब समझता है। उसने देख लिया है कि पंद्रह साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार का समुचित विकास किया है। रोजी-रोजगार की दिशा में भी संसाधनों के अनुपात में आगे बढ़ रही है। 

सभी जगह चल रही एनडीए की लहर

ऐश्वर्या के साथ रहे उनके पिता चंद्रिका राय ने कहा कि सभी जगह एनडीए की लहर चल रही है। राजद की असलियत सभी जान चुके हैं। तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार देने की बात पर कहा कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है। एक झटके में कहीं भी 10 लाख नौकरी देना संभव नहीं है। राजद ऐसी बयानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहा है। अगर यह संभव होता तो दूसरी पाॢटयां भी इस तरह की घोषणा कर सकती थीं। जिस बूथ पर चंद्रिका राय व उनके परिवार के लोगों ने वोट डाला है। उस बूथ की कमान पूरी तरह से उनकी पत्नी पूॢणमा राय संभाल रखी थी। 

chat bot
आपका साथी