जेपी के गांव पहुंच रूडी ने देखी घाघरा कटान की भयावहता

केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री व छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जेपी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 03:06 AM (IST)
जेपी के गांव पहुंच रूडी ने देखी घाघरा कटान की भयावहता
जेपी के गांव पहुंच रूडी ने देखी घाघरा कटान की भयावहता

सारण। केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री व छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जेपी के गांव को घाघरा कटान से बचाने के लिए यूपी-बिहार दोनों सरकारों से मै खुद बात करूंगा। अगले साल तक यहां कटान का स्थाई हल जरूर निकाल लिया जाएगा। इसके साथ ही सिताबदियारा के बीएसटी बांध का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। इस बांध की सड़क पर यूपी-बिहार दोनों सीमा की आबादी चलती है। इसके कायाकल्प के लिए भी कुछ अलग प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। वे मंगलवार को जेपी की धरती सिताबदियारा और जयप्रकाशनगर में एक-एक सुविधाओं और समस्याओं का हाल जानने पहुंचे थे। इसी क्रम में उन्होंने सठिया ढाला के पास घाघरा कटान से कट रहे बीएसटी बांध के हालात को भी करीब से देखा। तब वहां मौके पर बाढ़ खंड के कोई अधिकारी भी मौजूद नहीं थे, जबकि घाघरा नदी नरहरिधाम नई बस्ती की सीध में उनके सामने ही बांध को काटने में लगी थी। यह लापरवाही देख उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बचाव संबंधी तमाम जानकारी प्राप्त की। मौजूद हालातों का विडियो भी बनवाया। कहा कि बांध पर भयंकर खतरा है और संबंधित लोग सो रहे हैं। यह सही नहीं है। इनकी शिकायत मै स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री से भी करूंगा। तमाम वीडियो क्लिप यूपी सरकार को भेजे जाएंगे। वहीं बिहार सीमा के कार्यों की सराहना भी की। पूर्व मंत्री से जब यह सवाल किया गया कि यहां घाघरा कटान का स्थाई हल केंद्र सरकार ही क्यों नहीं निकाल देती। सब तो जेपी की ही धरती है, चाहे यूपी या बिहार, फिर दोनों सीमा में अलग-अलग तरीके का कटानरोधी कार्य क्यों इस पर उनका जवाब था कि केंद्र सरकार के जेहन में अलगाव की ऐसी कोई तस्वीर नहीं है। यहां हालात को काबू में करने के लिए यूपी-बिहार दोनों तरफ की सरकारें सक्षम हैं। हां यहां कुछ पेंच यूपी-बिहार सीमा को लेकर जरूर उत्पन्न हो जाते हैं, जिसके चलते कुछ बड़े पोजेक्ट लटक जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। जेपी की धरती को कटान से हर हाल में मुक्त किया जाएगा। इस संबंध में मै प्रधानमंत्री जी से भी व्यक्तिगत तौर पर चर्चा करूंगा। इस मौके पर उनके सांथ उनके प्रतिनिधि ई.सत्येंद्र ¨सह, शेखर ¨सह, अनिल ¨सह, सत्या ¨सह,ध्रमेंद्र ¨सह, भोला ¨सह, रामबिहारी ¨सह, अर¨वद ¨सह, रामबिहारी ¨सह, अजय ¨सह, मनोज ¨सह, गुडडू ¨सह, जेपी ट्रस्ट के व्यवस्थापक अशोक कुमार ¨सह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने सिताबदियारा के लोगों की समस्याएं सुनी।

chat bot
आपका साथी