फोटो-एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया छठ घाटों का निरीक्षण

मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया। इस दौरान वे भगवानपुर ,बसहिया ,सारंगपुर डाकबंगला ,रामपुररूद्र ,कोंध मथुरा धाम आदि घाटों पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:17 PM (IST)
फोटो-एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया छठ घाटों का निरीक्षण
फोटो-एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया छठ घाटों का निरीक्षण

सारण। मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने शनिवार को गंडक नदी के किनारे विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया। इस दौरान वे भगवानपुर ,बसहिया ,सारंगपुर डाकबंगला ,रामपुररूद्र ,कोंध मथुरा धाम आदि घाटों पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया । मौके पर उपस्थित बीडीओ मोहम्मद सज्जाद,प्रभारी सीओ वीरेंद्र मोहन एवं थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी घाटों पर बांस बल्ले से बैरिके¨टग कराने एवं गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अति संवेदनशील बसहिया ढाला एवं बसहिया वीरेंद्र राय के घर के पास स्थित घाट पर विशेष निगरानी बरतने का निर्देश देते हुए प्रत्येक घाट पर मजिस्ट्रेट बहाल करने का आदेश दिया। उन्होंने स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने पर बल दिया। प्रभारी सीओ वीरेंद्र मोहन ने बताया कि सभी घाटो पर एसडीआरएफ के अलावे स्थानीय गोताखोर तैनात रहेंगे एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा सभी घाटो की सतत निगरानी की जाएगी। इससे पहले एसडीओ ने स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की । जिसमें सीआइ महेंद्र राम ,कौशल किशोर ¨सह, रामचन्द्र राय,विजेंद्र ¨सह ,मौलाद्दीन ,शबीब मियां सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी