गड़खा में एचएम ने किया विद्यालय कमरे का अतिक्रमण, तालाबंदी

गड़खा। प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित गलिमापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय एचएम के रवैये से गांव के लोग काफी नाराज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एचएम सत्यनारायण सिंह ने स्कूल भवन के कुछ कमरे को अपने निजी कार्य के लिए अतिक्रमण कर रखा है। अवैध तरीके से अतिक्रमण किए गए कमरे में सीमेंट बालू निर्माण सामग्री सहित अपने घर के निजी सामानों को रखकर बच्चों के पठन-पाठन को बाधित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 08:41 PM (IST)
गड़खा में एचएम ने किया विद्यालय कमरे का अतिक्रमण, तालाबंदी
गड़खा में एचएम ने किया विद्यालय कमरे का अतिक्रमण, तालाबंदी

गड़खा। प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित गलिमापुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय एचएम के रवैये से गांव के लोग काफी नाराज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एचएम सत्यनारायण सिंह ने स्कूल भवन के कुछ कमरे को अपने निजी कार्य के लिए अतिक्रमण कर रखा है। अवैध तरीके से अतिक्रमण किए गए कमरे में सीमेंट, बालू, निर्माण सामग्री सहित अपने घर के निजी सामानों को रखकर बच्चों के पठन-पाठन को बाधित कर दिया गया है। कमरे के अभाव में बच्चे बाहर बैठने को मजबूर हैं। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने विद्यालय कमरे में तालाबंदी कर इसकी सूचना डीएम की दी है। गलिमापुर के ग्रामीण रविरंजन सिंह, पंचमलाल सिंह, सुनील सिंह, रमेश कुमार सिंह, शंभुनाथ सिंह, भोला सिंह, जगदेव सिंह, संजय सिंह, बिट्टु शर्मा, नागेश्वर सिंह, पप्पु सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि ने गुरूवार को यहां पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन और गड़खा बीडीओ वैभव श्रीवास्तव से मिलकर आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया है कि एचएम द्वारा अतिक्रमित कमरे में तालाबंदी कर दिया गया है। इसकी सूचना पहले डीईओ को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने अतिक्रमित विद्यालय कमरे को शीघ्र खाली कराने तथा मनमानी रवैया अपनाने वाले एचएच का स्थानांतरण करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी