इसुआपुर के उपप्रमुख ने की लेखापाल की पिटाई

इसुआपुर के मनरेगा लेखापाल ने उपप्रमुख पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी कर्राइ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 07:35 PM (IST)
इसुआपुर के उपप्रमुख ने की लेखापाल की पिटाई
इसुआपुर के उपप्रमुख ने की लेखापाल की पिटाई

संसू, इसुआपुर : मनरेगा के लेखापाल रोहित कुमार ने प्रखंड उपप्रमुख संतोष कुमार पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

आरोप लगाया है कि शनिवार को दिन में 11 बजे उपप्रमुख संतोष साह मनरेगा कार्यालय में पहुंचे और आतानगर पंचायत में मनरेगा से दिए जा रहे काम के संबंध में पीओ नदीम अहमद के बाबत सवाल पूछे। अकाउंटेंट रोहित कुमार ने बताया कि पीओ दिघवारा के चार्ज में हैं और दिघवारा में आप उनसे बात कीजिए। इसके बाद उपप्रमुख ने आग बबूला होकर रोहित के निजी लैपटॉप को तोड़ दिए और टेबल पलट कर कई महत्वपूर्ण कागजातों को फाड़ दिया। इस मामले में उपप्रमुख ने कहा कि मनरेगा के काम में मनरेगा कर्मियों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसके पूछताछ के लिए कार्यालय गया था, परंतु वहां मारपीट की कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने सहायक अभियंता और पीओ पर कई संगीन आरोप लगाए और जांच की मांग किए। पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी