सारण के नगरा में सत्संग सम्मेलन के बाद निकाली शोभा यात्रा

नगरा बाजार स्थित शिवमंदिर में आयोजित पांच दिवसीय सत्संग सम्मलेन के समापन पर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गयी। सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने क्षेत्र परिक्रमा में भाग लिया। क्षेत्र परिक्रमा में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की सहभागिता काफी अधिक रही । शोभायात्रा यज्ञ स्थल शिव मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगरा चौक राम जानकी मंदिर होते हुए पुन यज्ञ स्थल पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 10:54 PM (IST)
सारण के नगरा में सत्संग सम्मेलन के बाद निकाली शोभा यात्रा
सारण के नगरा में सत्संग सम्मेलन के बाद निकाली शोभा यात्रा

सारण। नगरा बाजार स्थित शिवमंदिर में आयोजित पांच दिवसीय सत्संग सम्मलेन के समापन पर शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गयी। सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने क्षेत्र परिक्रमा में भाग लिया। क्षेत्र परिक्रमा में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं की सहभागिता काफी अधिक रही । शोभायात्रा यज्ञ स्थल शिव मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगरा चौक राम जानकी मंदिर होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची। जिसमें संत-महात्मा हरे राम, हरे राम, राम-राम, हरे राम का गायन व जयकारे के साथ श्रद्धालुओं में जोश भर रहे थे। सत्संग में उत्तर प्रदेश, देवघर, सारण, बलिया आदि जगहों से प्रवचन के लिए पहुंचे थे। इसके पूर्व हवन यज्ञ किया गया और शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर पहुंचे सभी सत्संग प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

संवाद सूत्र,मशरक(सारण): बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने मशरक प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत दो सड़कों के निर्माण का शिलान्यास ग्रामीणों के उपस्थिति में किया। मशरक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू एवं समाजसेवी जेके सिंह के उपस्थिति में शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि दोनों सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। पहले बरसात में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। जजौली पीएमजीएसवाई रोड से अजा टोला तक बनने वाली सड़क की प्राक्कलित राशि 62 लाख 20 हजार 626 रुपये तथा जजौली तिरमुहानी से दक्षिण टोला तक बनने वाली सड़क की प्राक्कलित राशि 57लाख 31 हजार 56 रूपये है। उसके बाद कर्ण कुदरिया पंचायत में नहर रोड से तेलिया टोला तक सड़क का शिलान्यास किया। इसकी प्राक्कलित राशि 62लाख 20हजार 600 रुपये मात्र है। मौके पर सरोज सिंह, मुखिया बच्चालाल साह, राजेन्द्र राय, अशरफ अली, महेश सिंह, तारकेश्वर सिंह मौजूद रहे। रिविलगंज सीएचसी में दो वर्ष बाद हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक संसू, रिविलगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज में दो वर्ष बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने वर्तमान समय में अस्पताल के मूलभूत सुविधा बहाल करने व यहां की व्यवस्था को दुरुस्त करने को ले विचार विमर्श किया। रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डा राहुल राज ने चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति दवा वितरण कक्ष, रजिस्ट्रेशन काउंटर, डिलीवरी कक्ष, जांच घर, साफ सफाई आदि का मुआयना किया। इसके साथ ही कोविड 19 की जांच एवं वैक्सीनेशन पर जोर दिया गया। इस दौरान सीएचसी व देलहारी स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन का निर्माण कराने एवं देलहारी उपस्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों की नियुक्ति करने को लेकर चर्चा की गई। डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी गई हैं । बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार, धनंजय कुमार, रिकी सिंह, कुष्ठ रोग चिकित्सक डा. हरिमोहन सिंह, अखिलेश सिंह, कंचन श्रीवास्तव, सगीर आलम, राजेश कुमार, मंतोष कुमार, डॉ राहुल राज,सदस्य अरुण मिश्रा, शंभुनाथ पांडेय, लियाकत अली, मुन्ना सिंह, बुलबुल पांडेय , किशोर सिंह उर्फ पप्पू आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी