सारण के जनता बाजार में डेढ़ लाख की नकली किताबें जब्त

जनता बाजार की किताब दुकानों पर बिक रही नकली पुस्तकों की सूचना पर गुरुवार को छापेमार कर दी। चार दुकानों से डेढ़ लाख की किताबें जब्त की गई। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:39 PM (IST)
सारण के जनता बाजार में डेढ़ लाख की नकली किताबें जब्त
सारण के जनता बाजार में डेढ़ लाख की नकली किताबें जब्त

संसू, लहलादपुर: जनता बाजार की किताब दुकानों पर बिक रही नकली पुस्तकों की सूचना पर गुरुवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस विभिन्न प्रकाशकों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ पहुंची थी। चार दुकानों में छापेमारी कर भारती भवन, एमबीडी, आशीष एक्जामिनेशन जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लगभग पांच सौ किताबों को जब्त किया गया। बाजार में इनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। छापेमारी के दौरान दो किताब दुकानदार और एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में कौशल किशोर मिश्रा, विजय प्रसाद और लखी कुमार का नाम शामिल है। वहीं एक अन्य दुकानदार सुरेंद्र पंडित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

प्रतिष्ठित कंपनी की किताबें नकली छापकर बेची जाती थी

छापेमारी में शामिल किताब कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधि सह अधिवक्ता संजीव कुमार राघव ने बताया कि सूचना मिली थी कि जनता बाजार की लगभग आधा दर्जन किताब दुकानों पर प्रतिष्ठित किताबों की नकल कर छापी गई पुस्तकें बेची जाती हैं। सूचना के बाद आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी कर दी गई। कापीराइट का उल्लंघन कर हो रहा था कारोबार

छापेमारी में राकेश पुस्तक भंडार, कैलाश पुस्तक भंडार तथा सरस्वती पुस्तक भंडार से नकली पुस्तकें जब्त हुई। किताबें कंपनी की कापीराइड का उल्लंघन कर बेची जा रहीं थीं। संचालकों के विरुद्ध जनता बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आइ है कि जैसे नकली नोट छपवाकर बाजारों में चलाये जाते हैं, वैसे ही पुस्तकें बेची जा रही थी कैलाश, सरस्वती व राकेश पुस्तक ने बेची नकली किताबें

छापेमारी दल में एमबीडी के सेल्स एक्सक्यूटिव सुमित कुमार, एएसआइ माधव यादव आदि शामिल थे। बताया कि छापेमारी दल जब जनता बाजार पहुंची तो सबसे पहले आधा दर्जन दुकानों में ग्राहक बनकर किताबों की खरीदारी की। उनमें से कैलाश पुस्तक, सरस्वती पुस्तक और राकेश पुस्तक ने उनसे नकली किताबें बेंची। सबूत पुख्ता होने के बाद छापेमारी टीम ने मामले की जानकारी सारण एसपी को दी। छपरा के प्रेस में ही होती थी किताबों की छपाई

सारण एसपी ने जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार को टीम बनाकर किताब दुकानों पर छापेमारी करने के आदेश दिया। छापेमारी में पता चला है कि छपरा के प्रेस में ही किताबों को छापा गया है। सूत्र बताते हैं कि जिन किताब दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनलोगों ने पुलिस पूछताछ में कई जानकारियां दी है। पुलिस अब प्रिंटिंग प्रेस पर भी कार्रवाई के मुड में है।

------------------------

03 दुकान संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

04 दुकानों पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की छापेमारी

----------------

- ग्राहक बनकर चार दुकानों से छापेमारी दल ने पहले की किताबों की खरीदारी

- नकली किताबें मिलने के बाद कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बोला धावा

---------------

chat bot
आपका साथी