चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने चार जोड़ी मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित- शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 10:52 PM (IST)
चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच
चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

जासं, छपरा :छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने चार जोड़ी मेल- एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित- शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने की घोषणा की है। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शनिवार को दी । उन्होंने बताया कि 13121- 13122 कोलकाता - गाजीपुर सिटी - कोलकाता एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच कोलकाता से 21अप्रैल से 09 जून तक तथा गाजीपुर सिटी से 22 अप्रैल से 10 जून तक लगाया जाएगा। 22323- 22324 कोलकाता-गाजीपुर सिटी - कोलकाता एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच कोलकाता से 18 अप्रैल से 06 जून, तक तथा गाजीपुर सिटी से 19 अप्रैल से 07 जून तक लगेगा। वहीं 13507- 13508 आसनसोल-गोरखपुर - आसनसोल एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच आसनसोल से 19 अप्रैल से 07 जून तक तथा गोरखपुर से 20 अप्रैल से 08 जून तक लगाया जाएगा। इसके साथ ही 13509 - 13510 आसनसोल - गोण्डा - आसनसोल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच आसनसोल से 16 अप्रैल से 04 जून, तक तथा गोण्डा से 17 अप्रैल से 05 जून तक लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी