ऐसा हो रेल बजट

छपरा। फोटो 13 सीपीआर 19 आने वाला रेल बजट की मार जनता पर पड़ने वाली है। इसमें यात्री किराया में वृ

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 10:55 PM (IST)
ऐसा हो रेल बजट

छपरा।

फोटो 13 सीपीआर 19

आने वाला रेल बजट की मार जनता पर पड़ने वाली है। इसमें यात्री किराया में वृद्धि और माल भाड़ा में बढ़ोतरी की संभावना है जिसका असर जनता पर पड़ने वाला है। केन्द्र सरकार कर्मचारी और मजदूर विरोधी है। इसका विरोध भारतीय रेल स्तर पर सभी जगहों पर हो रहा है।

एएच अंसारी, अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ छपरा

फोटो 13 सीपीआर 18

इस बार का रेल बजट आम जनता की कमर तोड़ने वाला होगा। केन्द्र की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण रेलवे कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट के खिलाफ भी है।

एआर सहाय, नेता, रेलवे कर्मचारी

फोटो 13 सीपीआर 17

रेल बजट कर्मचारियों व आम जनता के हित का नहीं होगा। केन्द्र सरकार की अड़ियल रवैये से यह पहले से ही प्रतीत हो रहा है।

रविभूषण सिंह, टीटीई, कर्मचारी नेता

फोटो 13 सीपीआर 16

सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट में केन्द्र सरकार की मंशा स्पष्ट हो गयी है। रेल बजट से भी उम्मीद करना बेमानी है। रेल बजट से यात्रियों का भला नहीं होने वाला है।

महबूब आलम, सीसेई, कर्मचारी संघ

फोटो 13 सीपीआर 15

केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। ऐसे में रेल बजट भी उन्हीं के लायक होगा। पहले से अनुमान है कि निश्चित रूप से भाड़ा बढ़ेगा।

मो. नसरुद्दीन, कर्मचारी नेता

फोटो 13 सीपीआर 14

आगामी रेल बजट में जनता को जोर का झटका केन्द्र सरकार से मिलने वाली है। माल भाड़ा और किराया बढ़ना तय है। रेलवे कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को नमूने के तौर पर दे चुके हैं।

एके श्रीवास्तव, गार्ड, कर्मचारी नेता

फोटो 13 सीपीआर 13

केन्द्र सरकार जो रेल बजट पेश करने वाली है। वह निश्चित रूप से कमर तोड़ने वाली होगी। किराया में बढ़ोतरी होगी। यात्रियों को लाभ मिलने वाला नहीं है।

कन्हैया कुमार, गार्ड

फोटो 13 सीपीआर 12

पेश होने वाली रेल बजट इस बार काफी असंतुलित होगा। महंगाई की मार पड़ने वाली है। यात्रियो से लेकर कर्मचारियों तक को राहत नहीं मिलेगी।

उपेन्द्र कुमार, गार्ड, कर्मचारी संघ

फोटो 13 सीपीआर 11

सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट से रेलवे कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं। अब रेल बजट से यात्रा और महंगा होगा।

दीपक कुमार, नेता, एआईजीसी

फोटो 13 सीपीआर 10

पहले सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पेश कर कर्मचारियों के साथ केन्द्र सरकार ने अन्याय किया है। अब रेल बजट पेश कर किराया बढ़ाने की मंशा जता दी गयी है।

प्रेमनाथ सिंह, रेलवे कर्मचारी

chat bot
आपका साथी