सरकारी विभागों पर है 4.26 करोड़ का बिजली बिल बकाया

एक ओर दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वालों की बत्ती विभाग गुल कर रहा है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। कनेक्शन काटने में पुलिस की भी सहायता ली जा रही है। लेकिन बात आती है सरकारी विभागों की तो बिजली विभाग की कार्रवाई रुक जाती है। यहां एक-दो हजार नहीं, लाखों का बकाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:41 PM (IST)
सरकारी विभागों पर है 4.26 करोड़ का बिजली बिल बकाया
सरकारी विभागों पर है 4.26 करोड़ का बिजली बिल बकाया

जासं, छपरा : एक ओर दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वालों की बत्ती विभाग गुल कर रहा है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। कनेक्शन काटने में पुलिस की भी सहायता ली जा रही है। लेकिन बात आती है सरकारी विभागों की तो बिजली विभाग की कार्रवाई रुक जाती है। यहां एक-दो हजार नहीं, लाखों का बकाया है। बावजूद इसके विद्युत विभाग रिमाइंडर के सिवा कुछ नहीं कर पा रहा है। हालांकि इनकम टैक्स कार्यालय एवं मत्स्य विभाग का कनेक्शन काटा गया है। आंकड़े पर गौर करें तो सरकारी कार्यालयों पर  करीब 4 करोड़  26 लाख रुपये का बकाया है। सबसे बड़े बकाएदारों में पीएचईडी का नाम सबसे ऊपर है। इस विभाग पर कुल 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार का बकाया है। जिला प्रशासन दूसरे स्थान पर है। जिला प्रशासन पर 1 करोड़ 26 लाख 96 हजार 312 रुपये का बकाया है। हालांकि  कुछ विभागों का प्राप्त डाटा विगत वर्ष तक का ही है।

विभाग ने कुछ कार्यालयों का कनेक्शन काटने के लिए दस्तक दिया है, लेकिन उन विभागों द्वारा एक-दो दिन का समय लिया गया है। सरकारी कार्यालयों पर बकाया राशि की सूची

पीएचईडी 2 करोड़ 25 लाख 84 हजार 950 रुपये

जिला प्रशासन- 1 करोड़ 26 लाख 96 हजार 312 रुपये

आयुक्त कार्यालय- 73 हजार 328 रुपये

पीडब्ल्यूडी- 36 लाख 53 हजार 200 रुपये

डीटीओ कार्यालय- 13 लाख 67 हजार 292 रुपये

सेल्स टैक्स विभाग - 72 हजार 416 रुपये

डाकघर- 2 लाख 52 हजार 956 रुपये

आयकर विभाग- 96 हजार 954

कृषि विभाग- 7 लाख 04 हजार 721

मंडल कारा- 5 लाख 73 हजार 038

वन विभाग- 86 लाख 54 हजार 235

शिक्षा विभाग- 4 लाख 30 हजार 272

गंडक विभाग- 6 लाख 287 रुपये बिजली विभाग- 12 लाख 15 हजार 628

न्यायालय- 9 लाख 29 हजार 058 रुपये

पुलिस विभाग- 61 लाख 64 हजार 532

स्वास्थ्य विभाग- 34 लाख 34 हजार 494 रुपये

क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता

सरकारी विभाग पर बहुत पैसा बकाया है। कार्रवाई की जा रही है। कुछ विभाग का कनेक्शन काटा गया है तो कुछ की पहल चल रही है। एक-दो विभाग को छोड़कर अन्य सभी का विद्युत कनेक्शन बकाया बिल को लेकर शीघ्र काटा जाएगा।

कुमार गौरव, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग

chat bot
आपका साथी