माने लक्ष्मीपुर में रेलवे हॉल्ट बनाने की रेल राज्यमंत्री से मांग

छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा तथा दाउदपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित माने व लक्ष्मीपुर गांव के पास रेलवे हॉल्ट बनाने की मांग ग्रामीणों ने रेल राज्यमंत्री मनोज ¨सहा से की है ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 04:33 PM (IST)
माने लक्ष्मीपुर में रेलवे हॉल्ट बनाने की रेल राज्यमंत्री से मांग
माने लक्ष्मीपुर में रेलवे हॉल्ट बनाने की रेल राज्यमंत्री से मांग

संसू, दाउदपुर : छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा तथा दाउदपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित माने व लक्ष्मीपुर गांव के पास रेलवे हॉल्ट बनाने की मांग ग्रामीणों ने रेल राज्यमंत्री मनोज ¨सहा से की है । रविवार को महाराजगंज -मशरक नई रेल लाइन का उद्घाटन करने महाराजगंज पहुंचे रेल राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर राजेश ¨सह, अरुण ¨सह, विवेकानंद ¨सह, विजेंद्र ¨सह आदि के हस्ताक्षर हैं। लोगों ने कहा कि माने लक्ष्मीपुर गांव में रेलवे हॉल्ट बनाने को लेकर रेलवे द्वारा भूमि का चयन आज से दस साल पहले ही किया जा चुका है। लेकिन उस पर आज तक कोई काम नहीं हो पाया है। हॉल्ट बनने से माने, लक्ष्मीपुर, जैतपुर, बेलदारी, पिपरहिया, कोहड़ा बाजार, इनायतपुर,बरवां सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी