करंट से कारपेंटर की गई जान, नए मकान में कर रहा था काम

छपरा। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला मोहल्ले में एक नवनिर्मित मकान में काम कर रहे कारपेंटर की मौत विद्युत स्पर्शाघात से मंगलवार दोपहर करीब 100 हो गयी। वह हाजीपुर निवासी सतीश कुमार शर्मा 45 वर्ष बताया जाता है। विद्युत स्पर्शाघात के बाद साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक डा मिथिलेंद्र कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:49 PM (IST)
करंट से कारपेंटर की गई जान, नए मकान में कर रहा था काम
करंट से कारपेंटर की गई जान, नए मकान में कर रहा था काम

छपरा। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला मोहल्ले में एक नवनिर्मित मकान में काम कर रहे कारपेंटर की मौत विद्युत स्पर्शाघात से मंगलवार दोपहर करीब 1:00 हो गयी। वह हाजीपुर निवासी सतीश कुमार शर्मा 45 वर्ष बताया जाता है। विद्युत स्पर्शाघात के बाद साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक डा मिथिलेंद्र कुमार सिंह ने मृत घोषित कर दिया। साढ़ा ढाला निवासी व साथ में काम करने वाले राजमिस्त्री धनंजय पंडित ने बताया कि वह काम कर रहा था। इसी दौरान अल्मुनियम के प्लेट उठाएं जो, धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई। वर्तमान समय में सतीश शर्मा गुदरी में किराए के मकान में रहकर छपरा में मजदूरी करते थे। धनंजय ने बताया कि उस मकान में काम कराने का ठेका किशोर शर्मा ने लिया है और उन्हीं की देखरेख में काम कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मिथिलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल लाने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है। इस घटना के कारण काफी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई और बहुत देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी