मद्य निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

संविधान दिवस और मद्य निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Nov 2017 03:02 AM (IST) Updated:Mon, 27 Nov 2017 03:02 AM (IST)
मद्य निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
मद्य निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

सारण। संविधान दिवस और मद्य निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई छपरा के तत्वावधान में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली जगदम कॉलेज से शुरू होकर शहर के जयप्रकाश महिला कॉलेज, श्री नंदन पथ, मुनिसिपल, चौक थाना, योगिनियां कोठी, से होते हुए गोद लिए गांव दलित बस्ती में जाकर सभा में तब्दील हो गई। जहां पर बस्ती के बच्चे बुजुर्गो एवं महिलाओं को संविधान एवं नशामुक्ति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

रैली में स्वयंसेवक एवं बच्चे हाथों में तक्थी लिए हुए थे जिस पर विभिन्न प्रकार के नारे जैसे संविधान दिवस अमर रहे, हम सब एक ही सपना नशा मुक्त हो भारत अपना, शिशी बोतल तोड़ दो दारु पीना छोड़ दो आदि नारे लिखे हुए थे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों में मंटू कुमार यादव, रणजीत कुमार, ¨प्रस कुमार, मकेशर पंडित, मोहित कुमार, रितेश, मनीष, सरिता, किशन, शमशाद, रजनीकांत, समीर, रवि, अमृत, अरुण, सन्नी सुमन, विवेक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी