आग से बचाव के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

शहर के ब्रजकिशोर किडर गार्डेन स्कूल के बच्चों ने सोमवार को आग से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:48 PM (IST)
आग से बचाव के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
आग से बचाव के लिए बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, छपरा :

शहर के ब्रजकिशोर किडर गार्डेन स्कूल के बच्चों ने सोमवार को आग से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली स्कूल कैंपस से निकलकर शहर के डाकबंगला रोड, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगर चौक होते हुए स्कूल में पहुंची। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथ में तख्ती लिए हुए थे। उनपर लिखा था- आग लगने पर घबराएं नहीं, सतर्कता से घर से निकले, बिजली के मेन स्वीच ऑफ करे, बच्चों को आग लगने वाली वस्तुओं से दूर रखे, गैस चूल्हा एवं सिलेंडर रात के समय बंद कर दें। जागरूकता रैली के बाद अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों एवं जवानों ने बच्चों को बताया कि आग लगने के बाद क्या करना चाहिए। मौके पर प्राचार्य डॉ. उषा सिन्हा, उप प्राचार्य अजीत कुमार समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिका एवं कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी