एएनएम को बताया गया संक्रमण मुक्त प्रसव के तरीके

सारण। तरैया रेफरल अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को संक्रमण नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 08:10 PM (IST)
एएनएम को बताया गया संक्रमण मुक्त प्रसव के तरीके

सारण। तरैया रेफरल अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को संक्रमण नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

केयर इण्डिया व रेफरल अस्पताल तरैया के संयुक्त में आयोजित कार्यशाला में एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित व संक्रमण मुक्त प्रसव कराने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण केरल से आई टीम दे रही थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि अब रेफरल अस्पताल के प्रसव कक्ष में वही ए एन एम प्रसव कराएगी जो अमानत प्रशिक्षण प्राप्त की होगी। उन्होंने बताया कि अमानत प्रशिक्षण कार्यक्रम तहत नौ माह तक प्रत्येक माह एक एक सप्ताह प्रशिक्षण दिया जायेगा। संक्रमण नियंत्रण कार्यशाला में अस्पताल कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्रीनाथ प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(केयर) डॉ निंकुश अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी कालाजार(केयर) मानस कुमार, क्षेत्रीय अनुश्रवण अधिकारी(केयर) डॉ. विवेक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी, ब्लॉक मैनेजर(केयर) निकेश दुबे, अस्पताल के आपातकालीन कर्मी, सभी ए एन एम सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी