बनियापुर में 55 व जलालपुर में 54 फीसद पड़े वोट

सारण। पंचायत आम चुनाव के तृतीय चरण का मतदान भी सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 03:04 AM (IST)
बनियापुर में 55 व जलालपुर में 54 फीसद पड़े वोट

सारण। पंचायत आम चुनाव के तृतीय चरण का मतदान भी सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हो गया। छपरा के बनियापुर प्रखंड में 55 तथा जलालपुर प्रखंड में 54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बनियापुर व जलालपुर के कुछ मतदान केन्द्रों पर मामूली बात को लेकर विवाद व हंगामा हो गया। एक मतदान केन्द्र पर तोड़फोड़ किये जाने की सूचना मिली है।

तृतीय चरण का मतदान के तहत जिले के बनियापुर एवं जलालपुर प्रखंड में मतदान कराया गया। मतदान को लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं मतदान के दौरान सवंरी जलालपुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या- 155 एवं बनियापुर प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या-60, 65 व 66 पर हंगामा व तोड़फोड़ किये जाने की सूचना मिली है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी वहां तुरंत पहुंच गए और मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि बैलेट पेपर में पहले से स्याही लगा देख वहां के एजेंट भड़क गए और उसके बाद वहां विवाद बढ़ गया। जिला प्रशासन ने तृतीय चरण का मतदान भी शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में सफल रहा। डीएम दीपक आनंद सहित जिले के वरीय अधिकारी सुबह से ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।

chat bot
आपका साथी