कोर्ट ने दिया निचली अदालत का अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश

जासं, छपरा : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या में अप्राथमिकी आरोपी पंकज कुमार सिंह के अ

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 06:36 PM (IST)
कोर्ट ने दिया निचली अदालत का अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश

जासं, छपरा : इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या में अप्राथमिकी आरोपी पंकज कुमार सिंह के अग्रिम जमानत आवेदन पर संक्षिप्त सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने बुधवार को निचली अदालत का अभिलेख प्रस्तुत किये जाने का आदेश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्रिम जमानत आवदेन पर बुधवार को जिला जज कोर्ट में संक्षिप्त सुनवाई की गयी। सुनवाई के पश्चात जिला जज ने इस मामले निचली अदालत का अभिलेख कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का आदेश दिया है। अनुसंधान के पश्चात पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी पंकज कुमार सिंह को इस मामले में अप्राथमिकी आरोपी बनाया है। इसके बाद उसकी ओर से जिला जज कोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दाखिल किया गया है। अग्रिम जमानत आवेदन पर आगे की सुनवाई छह अप्रैल को की जायेगी। विदित हो कि इसुआपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की हत्या को ले इसुआपुर थाना कांड संख्या 145/14 से प्राथमिकी चौकीदार पुत्र ने दर्ज करायी थी।

दीनानाथ सिंह के अग्रिम जमानत आवेदन पर हुई संक्षिप्त सुनवाई

जासं, छपरा : मशरक प्रखंड परिसर में हुई गोलीबारी में जदयू नेता उपेन्द्र सिंह के निजी अंगरक्षक मुन्ना सिंह की हत्या के मामले में दीनानाथ सिंह के अग्रिम जमानत आवेदन पर बुधवार को जिला जज कोर्ट में संक्षिप्त सुनवाई की गयी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले के निचली अदालत के अभिलेख को प्रस्तुत किये जाने का आदेश दिया है। उनके अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई चार अप्रैल को की जायेगी। विदित हो कि जदयू नेता उपेंद्र सिंह के निजी बाडीगार्ड की हत्या को लेकर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसमें बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह, दीनानाथ सिंह और सुधीर सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी