नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार

जासं, छपरा : दस अप्रैल को विधि मंडल के होने वाले चुनाव को ले नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 06:19 PM (IST)
नामांकन एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार

जासं, छपरा : दस अप्रैल को विधि मंडल के होने वाले चुनाव को ले नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न पदों पर नामांकन को ले प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुल 46 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपने पर्चे भरे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उमेश चन्द्र राय व सहायक निर्वाची पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह के समक्ष ये पर्चे प्रत्याशियों ने दाखिल किये। नामांकन के पहले दिन कुल सात प्रत्याशियों ने ही अपने पर्चे सोमवार को दाखिल किये थे। मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए जिन प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किये उनमें बजरंगबली पाण्डेय, विरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, जगदीश पंडित, श्रीराम सिंह नंबर-1, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, गंगोत्री प्रसाद, महामंत्री पद के लिए राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार भारद्वाज, रमेश कुमार सिंह नं.-1, अवधेश कुमार पाण्डेय, शशिभूषण त्रिपाठी, रविरंजन प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए शंकर मोहन सिन्हा, मधुसूदन प्रसाद मंडल, रामभक्त सिंह, संयुक्त सचिव के लिए श्याम किशोर मिश्रा, राजेश कुमार, ज्ञांती कुमारी, शैलेन्द्र कुमार सिंह नं.-1, सुनिल कुमार, विजयेन्द्र कुमार सिंह, निर्मल कुमार श्रीवास्तव, ललन कुमार सिंह आदि शामिल हैं। इसी प्रकार अंकेक्षक पद के लिए समीर कुमार दुबे, निर्मल कुमार, विजय कुमार पाण्डेय नं.-1, बबुलानंद द्विवेदी, सहायक सचिव पद के लिए किशोर कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद, विजय कुमार, नरेन्द्र कुमार दुबे, ललन प्रसाद नं.-3, कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह नं.-2, रामानंद सिंह, मदनमोहन सिंह, कार्यसमिति सदस्य के लिए अभिमन्यु कुमार राय, इरशाद अली सिद्दीकी, संतोष कुमार पाण्डेय, राजकिशोर सिंह, कुंदन बहादुर कुमार, निगरानी समिति के लिए प्रमोद कुमार वर्मा व सुनिल कुमार चौधरी शामिल हैं। विदित हो कि सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए मणीन्द्र कुमार सिन्हा और महामंत्री पद के लिए अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित सात लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया था।

chat bot
आपका साथी