सारण के 12 बीडीओ का तबादला

ग्रामीण विकास विभाग ने सारण जिले में पदस्थापित 12 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में सचिव बालामुरूगन डी. ने पत्र जारी किया है। इसमें स्थानांतरित बीडीओ को अपने नव पदस्थापित कार्यालय में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 04:26 PM (IST)
सारण के 12 बीडीओ का तबादला
सारण के 12 बीडीओ का तबादला

जागरण संवाददाता, छपरा: ग्रामीण विकास विभाग ने सारण जिले में पदस्थापित 12 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में सचिव बालामुरूगन डी. ने पत्र जारी किया है। इसमें स्थानांतरित बीडीओ को अपने नव पदस्थापित कार्यालय में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों को जुलाई माह का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय में मिलेगा। उन्हें तत्काल योगदान करने को कहा गया है। -------------

सारण के 12 बीडीओ का हुआ स्थानांतरण

पदाधिकारी - कहां थे - कहां गए

राजीव कुमार सिन्हा - मशरक - करपी, अरवल

सुदामा प्रसाद सिंह - बनियापुर - बेगूसराय सदर

राकेश कुमार - तरैया - शाहपुर, भोजपुर

कुंदन कुमार - एकमा - भगवानपुर घाट, सिवान

शशि प्रिया वर्मा - दिघवारा - मुरौला मुजफ्फरपुर

रजत किशोर सिह - परसा - वैशाली

मो. सज्जाद - पानापुर - रामगढवा पूर्वी चंपारण

विभु कुमार - अमनौर - हलसी , लखीसराय

अरिवंद कुमार - जलालपुर - अरियरी, शेखपुरा

अर्चना - रिविलगंज - नौतन, सिवान

कुंदन कुमार - एकमा - भगवानपुर हाट, सिवान

जयराम चौधरी - दरियापुर - बगहा, पं.पंचारण

इनसेट :

डीपीओ आइसीडीएस की वंदना पांडेय का हुआ तबादला

जासं, छपरा : सारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) वंदना पांडेय का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश कुमार झा ने पत्र जारी किया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आइसीडीएस) वंदना पांडेय का स्थानांतरण मुंगेर किया गया है, हालांकि अभी सारण जिले में किसी का पदस्थापन नहीं हुआ है। --------------

- स्थानांतरित पदाधिकारियों को जुलाई का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय से मिलेगा

chat bot
आपका साथी