पोशाक व साइकिल राशि निकासी को ले रविवार को खुला ट्रेजरी

जागरण संवाददाता, छपरा : सारण जिले का ट्रेजरी रविवार को भी खुला रहा। ताकि जिन स्कूलों के एचएम ने

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 11:17 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 11:17 AM (IST)
पोशाक व साइकिल राशि निकासी को ले रविवार को खुला ट्रेजरी

जागरण संवाददाता, छपरा :

सारण जिले का ट्रेजरी रविवार को भी खुला रहा। ताकि जिन स्कूलों के एचएम ने साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का उठाव नहीं किया है, वे राशि का उठाव करेंगे। लेकिन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राशि का उठाव करने में आज दिलचस्पी नहीं दिखायी। जिसके कारण 143 विद्यालय में करीब 50 विद्यालयों के ही एचएम ही राशि का उठाव करने आये। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार शर्मा ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक)बिजली राम की ट्रेजरी में प्रतिनियुक्ति की थी। ताकि राशि उठाव में किसी तरह की परेशानी न हो सके। बताते चले कि 22 दिसंबर से 15 जनवरी 15 के बीच स्कूलों में साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण करना है। स्कूल में समारोह आयोजित कर राशि का वितरण करना है। इसमें जनप्रतिनिधि को भी बुलाना है। उल्लेखनीय हो कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने 22 दिसंबर से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा पहले ही कर दी है। संघ से जुड़े शिक्षक राशि वितरण समारोह को बाधित कर सकते हैं। वही सरकार ने राशि वितरण के लिए पहले ही सभी शिक्षक एवं एचएम की छुट्टी रद्द कर दी है ताकि राशि का वितरण हो सके। अब देखना हो कि वितरण सही ढंग से हो पा रहा है कि नहीं।

chat bot
आपका साथी