सोनपुर में नान इंटरलाकिंग से ट्रेनों की गति पर लगा ब्रेक

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 11:04 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 11:04 AM (IST)
सोनपुर में नान इंटरलाकिंग से ट्रेनों की गति पर लगा ब्रेक

जागरण संवाददाता, छपरा : सोनपुर मंडल के सोनपुर व हाजीपुर स्टेशन पर चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के वजह से ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है। जिसकी वजह से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

विदित हो कि सोनपुर व हाजीपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद सोनपुर व हाजीपुर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। इसके वजह से ट्रेनों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हो गई है। गुरुवार को छपरा से होकर आने-जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब से चली। जिसके वजह से उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि नान इंटरलाकिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद 29 अगस्त से ट्रेनों के परिचालन मे सुधार हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी