नैनी में मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:05 AM (IST)
नैनी में मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार

जागरण संवाददाता, छपरा : मतदान केन्द्र को दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं किये जाने से नाराज नैनी गांव के बूथ संख्या 88 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही डीएम व एसपी वहां पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वोट देने के लिए तैयार नहीं हुए।

सदर प्रखंड के नैनी गांव स्थित आदर्श उच्च विद्यालय में बूथ संख्या-88 बनाया गया था। वहां के मतदाताओं का कहना है कि नैनी गांव के लोगों द्वारा कमजोर मतदाताओं को वोट करने से रोका जाता है। उनके साथ मारपीट की जाती है। इसलिए उस विद्यालय से बूथ को दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने बूथ को दूसरे जगह शिफ्ट नहीं किया। इसको लेकर वहां के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक विनय कुमार वहां पहुंच गए। बूथ संख्या-88 के मतदाताओं को मतदान करने के लिए समझाने का प्रयास किए, लेकिन मतदाता इनकी नहीं सुने। जबकि डीएम व एसपी वहां करीब एक घंटा तक जमे रहे ताकि मतदाता अपना वोट दे सके। बताया जाता है कि इस बूथ पर मात्र पांच मत पड़े थे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं ने बूथ दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए वोट का बहिष्कार किया था।

chat bot
आपका साथी