टूटे पोल पर लगा है ग्यारह हजार वोल्ट का तार

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:40 PM (IST)
टूटे पोल पर लगा है ग्यारह हजार वोल्ट का तार

जागरण संवाददाता, छपरा : शहर के मौना बानगंज मुहल्ले में लोहे के जर्जर टूटे बिजली के पोल पर ग्यारह हजार वोल्ट का तार लटका हुआ है। यह कभी भी टूट कर गिर सकता है लेकिन बिजली विभाग जर्जर हो चुके पोल को बदल नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि वह किसी बड़े हादसे का इंतजार का रहा है। पोल के आस-पास घर होने के कारण वहां के लोग हमेशा डरे रहते है। इस पोल से तीन फेज का तार गया है। मुहल्ले के लोग छोटे-बच्चों को घरों में कैद कर रखते है ताकि वे पोल के पास न जायें। वहां स्थिति यह है कि तेज हवा चलने पर ही पोल टूट कर गिर जायेगा। लेकिन फिर भी पोल बदले की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। पोल नीचे से पूरी तरह से टूट गया है। वह कभी गिर सकता है। जिसके चलते हमेंशा लोग डरे रहते है।

इनसेट :

लोगों की सुने :

फोटो 22 सीपीआर 5

बिजली का पोल पिछले कई महीनों से टूटा है। जिसके कारण हमेशा डर लगा रहता है। लेकिन विभाग बदल नही रहा है।

आरती देवी

फोटो 22 सीपीआर 3

टूटे बिजली पोल को बदलने के लिए विभाग से कई बार मौखिक शिकायत की गयी। बिजली मिस्त्री को भी सूचना दी गयी। लेकिन विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

महेश प्रसाद श्रीवास्तव

फोटो 22 सीपीआर 4

बिजली के टूटे पोल के कारण हमेशा डर बना रहता है। बच्चों को हमेशा घरों में रखना पड़ता है। जिससे परेशानी होती है।

रागिनी देवी

फोटो 22 सीपीआर 1

बिजली के टूटे पोल के कारण हमेशा डर बना रहता है। तेज हवा चलने पर पोल गिर सकता है। लेकिन फिर भी इसे बदला नहीं जा रहा है।

पूनम कुमारी

फोटो 22 सीपीआर 2

बिजली का टूटा पोल बदले के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन बिजली विभाग बदल नहीं रहा है। जिसके कारण दिक्कतें आ सकती है।

गणेश प्रसाद

फोटो 22 सीपीआर 7

बिजली के टूटे पोल के कारण वहां से गुजरने में डर लगता है। अक्सर लोग इस रास्ते से आते-जाते है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

राधा कुमारी

इनसेट :

मुहल्ले का ब्यौरा :-

-वार्ड : 31

-मुहल्ला : मौना बानगंज

-वार्ड आयुक्त : डा. नीलू देवी

-समस्या :जर्जर टूटा पोल

-प्रभावित घर : 54

-समस्या की अवधि : पांच माह से टूटा है पोल

-प्रयास :मुहल्ले के लोगों कई बार लगा चुके है बिजली विभाग से गुहार

chat bot
आपका साथी