मालगाड़ी की चपेट में आने से दिघवारा थाने के चौकीदार की मौत

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST)
मालगाड़ी की चपेट में आने से दिघवारा थाने के चौकीदार की मौत

संसू, दरियापुर (सारण) : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के समीप रेलवे गेट नंबर-17 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार को सैदपुर के एक चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिघवारा थाने में तैनात चौकीदार 52 वर्षीय मिश्रीलाल मांझी गुरुवार की सुबह शौच क्रिया से निवृत्त होकर लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे तो उसी दौरान छपरा से सोनपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गये। मालगाड़ी की चपेट में आने से चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही दिघवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे गेट नम्बर -17 के पास से शव को कब्जे में ले ली। जीआरपी भी मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकीदार मिश्रीलाल अत्यधिक नशा का सेवन करते थे। इस घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। उक्त चौकीदार अपने परिवार के नौ सदस्यों का भरण- पोषण करते थे। मृतक की पत्‍‌नी कांती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें अब इस बात की चिंता सता रही है कि पांच बेटियों में से तीन की शादी तो हो चुकी है, लेकिन अब दो की शादी कैसे होगी। मृतक के बड़े पुत्र पिंकू कुमार मजदूरी करते हैं।

chat bot
आपका साथी