सवा छह लाख बरामदगी मामले की जांच को पहुंची आयकर की टीम

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST)
सवा छह लाख बरामदगी मामले की जांच को पहुंची आयकर की टीम

संवाद सहयोगी, मढ़ौरा (सारण) : वाहन जांच के दौरान बुधवार को बाइक सवार के पास से बरामद 6.26 लाख रुपये को गुरुवार को अनुमंडल ट्रेजरी में जमा करा दिया गया। सवा छह लाख के साथ गिरफ्तार योगेन्द्र प्रसाद को भी निजी मुचलका पर रिहा कर दिया गया है। इस संबंध में बुधवार की संध्या मढ़ौरा पहुंची आयकर विभाग की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले में पुलिस भी अपनी जांच कर रही है। सवा छह लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए योगेन्द्र प्रसाद के संबंध में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है। योगेन्द्र प्रसाद ने छपरा के चोकर व्यवसायी गोपाल प्रसाद, राजू प्रसाद तथा मढ़ौरा के नवल प्रसाद का नाम लिया है। इन व्यापारियों से भी योगेन्द्र के संबंध में जरूरी पूछताछ की जायेगी। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद इतनी बड़ी रकम के साथ पकडे़ जाने की जिले में यह पहली घटना है। पुलिस इस मामले को लेकर सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। इधर इस संबंध में एसडीओ मनीष शर्मा ने बताया कि जब्त किये गये रुपये ट्रेजरी में जमा करा दिए गए हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की टीम भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सवा छह लाख रुपये के साथ पकड़े गये योगेन्द्र प्रसाद ने छपरा के चोकर व्यवसायी गोपाल प्रसाद, राजू प्रसाद तथा मढ़ौरा के नवल प्रसाद का नाम लिया है। उसका कहना है कि यह रुपया इन्हीं व्यवसायियों का है। इन व्यापारियों से भी योगेन्द्र के संबंध में पूछताछ की जायेगी। पूछताछ के बाद ही इस मामले का खुलासा संभव है।

chat bot
आपका साथी