गांव के युवा सिखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर

रोसड़ा में आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ मॉक ड्रील का भी आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 12:43 AM (IST)
गांव के युवा सिखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर
गांव के युवा सिखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर

समस्तीपुर । रोसड़ा में आपदा प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ मॉक ड्रील का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ सुप्रिया ने कहा कि प्रत्येक गांव से दस-दस युवाओं को इस प्रबंधन के तहत प्रशिक्षिण करने की योजना है। इससे नीचे स्तर तक भी आपदा का न्यूनीकरण संभव है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने प्रत्येक व्यक्ति को आपदा प्रबंधन की जानकारी होना जरूरी बताते हुआ कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में अपने और परिवार के साथ-साथ समाज को संभालना हमारा कर्तव्य है। वहीं प्रशिक्षक नीरज कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन के सभी अव्यवों बाढ़, भूकंप, आगजनी, सर्पदंश तथा सड़क दुर्घटना आदि के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बचाव के तरीकों को मॉक ड्रील कर बताया। यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल सोसायटी के बैनर तले पूरे दिन चले कार्यक्रम को मुखिया मो. कुरैश, शिक्षक संजय कुमार, अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र महतो, रामपुकार महतो आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर विभिन्न पंचायत के मुखिया तथा सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी