विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि : कुलपति

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुन निर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया। पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर छात्रावास बनाया गया है। इसमें दो रूम सेट के ग्यारह कमरे व एक रूम सेट के दो आवास हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:22 PM (IST)
विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि : कुलपति
विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि : कुलपति

समस्तीपुर । डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुन: निर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया। पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर छात्रावास बनाया गया है। इसमें दो रूम सेट के ग्यारह कमरे व एक रूम सेट के दो आवास हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय में कई अन्य कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसलिए उसके अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास समय से पूर्व करने का प्रयास किया जा रहा है। इस में कोशिश की जा रही है कि पुराने भवनों का भी जीर्णोद्धार कर उन्हें उपयोगी बनाया जाए। इससे कम लागत में अच्छे आवास को निर्माण हो जाता है। उन्होंने कम समय और अत्यंत कम लागत में अच्छे निर्माण के लिए विश्वविद्यालय के इंजीनियरिग विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की उनका प्रयास है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को और काम करने वाले कर्मचारी एवं वैज्ञानिकों को अच्छी सुविधा प्रदान की जाए ताकि वे समर्पित भाव से विश्वविद्यालय में काम करें। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. पीपी श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डॉ. एमएन झा, निदेशक अनुसंधान डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अम्बरीष कुमार समेत विभिन्न डीन एवं डायरेक्टर भी उपस्थित रहे। सरायरंजन में धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य का स्वागत सरायरंजन प्रखंड के सरैया पुल चौक पर नवगठित धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सह बड़ी पटनदेवी के सदस्य महंत विजय शंकर गिरि का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी मठ मंदिर है, उनसे संबंधित सारी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा। कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनपर विश्वास करके धार्मिक न्यास बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है। हम मठ मंदिरों के विकास के प्रति समर्पित हैं। इस अवसर पर गोस्वामी जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पीएस दयाल यति, प्रदेश अध्यक्ष श्याम कुमार गिरि, प्रदेश प्रवक्ता बब्बन गिरि, समाजसेवी बनवारी गिरि, श्याम कु गिरि, राकेश कुमार गिरि, प्रिस गिरि, पवन कुमार गिरि, भूनेश ईश्वर, पुरुषोत्तम गिरि, राज किशोर गिरि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी