रोहुआ में वज्रपात से दो घर जलकर राख

वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र की रोहुआ पश्चिमी पंचायत में शुक्रवार की संध्या ठनका गिरने से दो घर जल कर राख हो गए। साथ ही एक मवेशी भी झुलस गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 11:40 PM (IST)
रोहुआ में वज्रपात से दो घर जलकर राख
रोहुआ में वज्रपात से दो घर जलकर राख

समस्तीपुर । वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र की रोहुआ पश्चिमी पंचायत में शुक्रवार की संध्या ठनका गिरने से दो घर जल कर राख हो गए। साथ ही एक मवेशी भी झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के नेंगरा बड़तर वार्ड संख्या 8 निवासी उपेंद्र राय व राजेश राय के घर मे तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ। इससे फूस का घर होने के कारण घर में आग लग गई। साथ ही घर में रखा भूसा, अनाज व नकद रुपए सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घर के लोग आग लगते ही दूसरे के घर में जाकर अपनी-अपनी जान बचाई। इस घटना में करीब चार लाख रूपए की क्षति बताई जा रही है। सीओ भुवनेश्वर झा ने बताया कि कर्मचारी द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को 98 सौ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी