कार की ठोकर से दो की मौत, तीसरा गंभीर

सरायरंजन थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित ढाबा के निकट एनएच 28 पर सोमवार की शाम कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 01:47 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 01:47 AM (IST)
कार की ठोकर से दो की मौत, तीसरा गंभीर
कार की ठोकर से दो की मौत, तीसरा गंभीर

समस्तीपुर । सरायरंजन थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित ढाबा के निकट एनएच 28 पर सोमवार की शाम कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का इलाज मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। एक मृतक की पहचान की पहचान नहीं हो पाई थी। जबकि दूसरे की पहचान पातेपुर निवासी विक्रम कुमार के रूप में की गई। वहीं घायल वैशाली जिले के चकसिकंदर निवासी कृष्णदेव राय के पुत्र सुंदर राय की स्थिति गंभीर है। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक सवार मुसरीघरारी से ताजपुर की ओर जा रहा था। वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर आ रहा था। इसी बीच उक्त स्थल पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गया। वहीं पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सड़क पर गिरे एक युवक पर कार चढ़ाते हुए भाग गया। नतीजतन एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की वहां काफी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इस घटना की तत्काल सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी