शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर समान काम समान वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर उजियारपुर प्रखंड के 800 नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 12:35 AM (IST)
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

समस्तीपुर । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर समान काम समान वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर उजियारपुर प्रखंड के 800 नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल की अवधि में शिक्षक प्रतिदिन बीआरसी पर उपस्थित होकर धरना देंगे। इसकी घोषणा करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ चौधरी ने कहा कि इस बार शिक्षक अपना मांग सरकार से मनवा कर ही दम लेंगे।अपने हक के लिए लड़ने वाले शिक्षकों को सरकार धमका रही है। परंतु अब शिक्षक उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है। शनिवार की देर शाम को नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर अपने आंदोलन की शंखनाद की। मौके पर अवनीश कुमार,संतोष राय, देवनारायण राय,सत्यनारायण सहनी,नवल किशोर दास,मो अनीस सहित दर्जनों शिक्षकों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी