जन्माष्टमी पर निकली झांकी, पूजा अर्चना किए

शाहपुरपटोरी के विभिन्न पंडालों में समारोहपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पटोरी बाजार तथा दूर-देहात में भी पूजा की धूम मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:56 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 11:56 PM (IST)
जन्माष्टमी पर निकली झांकी, पूजा अर्चना किए
जन्माष्टमी पर निकली झांकी, पूजा अर्चना किए

समस्तीपुर । शाहपुरपटोरी के विभिन्न पंडालों में समारोहपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पटोरी बाजार तथा दूर-देहात में भी पूजा की धूम मची रही। बाजार में स्थापित लगभग आधे दर्जन स्थानों पर लोगों ने काफी संख्या में पूजा-अर्चना की। सोमवार की देर रात भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गयी और पंडालों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। स्टेशन चौक, सोमवारी हाट, कवि चौक और पुरानी बाजार में भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया। पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मोरवा प्रखंड क्षेत्र के बनबीरा पंचायत में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। लडुआ मठ, धर्मपुर बान्दे रामजानकी मठ, तिसवारा रामजानकी मठ समेत मठ-मंदिरों में कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। बाबा यतिस्थान मंदिर परिसर में अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। मौके पर रामसेवक पंडित, सत्येंद्र राय भगत, मकसूदन पंडित, अनिल कुमार, बादल कुमार, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार झा, सुमन कुमार झा, अरूण झा, विजय झा, टिन्कु झा, मुन्ना झा, अनिल कुमार ठाकुर, केशव ठाकुर, संजय ठाकुर,राजू झा, राकेश कुमार, अभिनव कुमार, संजीव कुमार आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे। वहीं उजियारपुर प्रखंड के अंगार चौक के समीप कृष्ण जन्माष्टमी पूजनोत्सव को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसको लेकर पूजा समिति द्वारा दस दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया है। जिसमें वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचकों द्वारा भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने भाग लेकर पूजा मंडप में स्थापित किया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार, सचिव कपिलदेव राय, महंथ महेश यादव, रोहित कुमार, अनिल राय, महावीर पोदार, प्रभु नारायण राय समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी