समाज के हर वर्गो तक पहुंच रही है विकास की रोशनी

समाज के हर वर्गो तक विकास की रोशनी पहुंच रही है। सामाजिक स्तर पर हर वर्गो के लोग आपस में मिलकर विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:17 AM (IST)
समाज के हर वर्गो तक पहुंच रही है विकास की रोशनी
समाज के हर वर्गो तक पहुंच रही है विकास की रोशनी

समस्तीपुर । समाज के हर वर्गो तक विकास की रोशनी पहुंच रही है। सामाजिक स्तर पर हर वर्गो के लोग आपस में मिलकर विकास को गति प्रदान कर रहे हैं। सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है। गांव-मोहल्ले में सड़क संपर्क पथ, बिजली, पानी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। मैं भी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभा रहा हूं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कही। 491 लाख की राशि से बने वाया नदी पर बढ़ौना घाट पुल के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। विस अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के हर परिवार से हमारा व्यक्तिगत रिश्ता है। ग्रामीण स्तर पर विकास की आवश्यकताएं हैं। पुल निर्माण होने से दो प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने पुल को समय सीमा के भीतर तैयार होने पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् रामनिहोरा राय ने की। उन्होंने विस अध्यक्ष से बढ़ौना उच्च विद्यालय में कमरा निर्माण और प्लस टू विद्यालय करवाने की मांग की। संचालन सिकंदर सलेमपुरी ने किया। कार्यक्रम को जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, भाजपा नेता राजकपूर सिंह, राम सकल कुंवर, रामकुमार झा ने किया। मौके पर उपमुखिया संजीव कुमार बेनी, भाई रणधीर, मणिकांत चौधरी, जदयू नेता सुनील कुंवर, अखिलेश मल्लिक, प्रो. संजीव कुमार सिंह, सुबोध सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी