मां के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मां का पट खुलते ही सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या ज्यादा देखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:54 PM (IST)
मां के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मां के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

समस्तीपुर। मां का पट खुलते ही सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या ज्यादा देखी गई। देर शाम तक श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। वही पूजा पंडालों से भक्ति संगीत एवं वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कई जगहों पर भजन, संकीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रर्मों का दौर चलता रहा। इधर, 600 साल से नरघोघी हाट पर बन रही मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के दर्शनार्थ स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। वहीं रामचंद्रपुर ड्योढ़ी स्थित 200 वर्ष पुरानी भगवती मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी। विजयादशमी के दिन आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी भी नरघोघी हाट पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी