रामकुमार हत्याकांड का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार

बिथान में पुसहो निवासी राम कुमार महतो हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त नीतिश कुमार को बुधवार की रात्रि पुलिस ने पुसहो गांव से गिरफ्तार कर लिया। 13 सितंबर 2017 की देर शाम अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पुसहो चौक से कुछ दूरी पर रामकुमार महतो की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी थी जब वह बाइक से घर जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 01:01 AM (IST)
रामकुमार हत्याकांड का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार
रामकुमार हत्याकांड का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर । बिथान में पुसहो निवासी राम कुमार महतो हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त नीतिश कुमार को बुधवार की रात्रि पुलिस ने पुसहो गांव से गिरफ्तार कर लिया। 13 सितंबर 2017 की देर शाम अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पुसहो चौक से कुछ दूरी पर रामकुमार महतो की गोली मारकर हत्या उस समय कर दी थी जब वह बाइक से घर जा रहा था। इस मामले में मृतक के भाई पुसहो निवासी दिलीप महतो ने अपना बयान दर्ज कराया था। इस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। फर्द बयान में कहा गया था कि रामकुमार अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में धान खेत के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने उसे रोका और दनादन चार गोलियां दाग दी। पीछे से आ रहे भाई दिलीप ने टार्च की रोशनी में आरोपियों को पहचान लिया। रामकुमार ने भी दम तोड़ने से पहले आरोपियों का नाम लिया था। फर्दबयान के आधार पर मामले की जांच के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दायर किया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेदप्रकाश ने तीन आरोपितों को दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनायी थी। सजा पाने वालों में बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो निवासी भातू महतो के पुत्र पंकज कुमार महतो, बिदेश्वरी महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो एवं स्व.हेमंत महतो के पुत्र सोनू कुमार शामिल रहे। एक अभियुक्त ठिठर महतो को पिछले दिनों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि अप्राथमिक अभियुक्त नीतीश गांव आया हुआ है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुसहो गांव से बुधवार की रात्रि उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस एक और आरोपित की तलाश में है।

chat bot
आपका साथी