सेमीफाइनल मेंऑलस्टार की टीम 143 रनों पर सिमटी

समस्तीपुर । पटेल मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के पटेल मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमी फ़ाइनल के प्रथम दिन बुधवार को ऑल स्टार की टीम 147 रनों पर सिमट गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:35 PM (IST)
सेमीफाइनल मेंऑलस्टार की टीम 143 रनों पर सिमटी
सेमीफाइनल मेंऑलस्टार की टीम 143 रनों पर सिमटी

समस्तीपुर । पटेल मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमी फ़ाइनल के प्रथम दिन बुधवार को ऑल स्टार की टीम 147 रनों पर सिमट गई। जबकि आरआइसीसी की टीम खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 117 रन बनाकर खेल रही है। इस दो दिवसीय मैच में ऑल स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबा•ाी करते हुए पहली पारी में 47.1 ओवर में 143 रन बनाए जिसमें चंद्रेश 34, नवनीत 21 एवं रवि राज ने 18 रन बनाया। वहीं आरआईसीसी की तरफ़ से आकिब ने 5 सुधीर ने 2 एवं आलोक और आदित्य ने 1-1 विकेट लिया। 143 रनों के जवाब में खेलने उतरी आरआईसीसी पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 33 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। आरआईसीसी की तरफ़ से आर्यन 47, आलोक ने 22 रन बनाए। जबकि सुधीर नबाद 32 और आदर्श नबाद 8 रन पर खेल रहे हैं। ऑल स्टार की ओर से नवनीत ने 2 एवं राजीव और चंद्रेश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मौक़े पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, सचिव सोनू झा, संयुक्त सचिव प्रियरंजन कुमार ¨सह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, निर्णायक उमेश यादव, पंकज कुमार, ब्रजेश झा, संयोजक अमित ¨सह मौजूद रहे। युवा दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

- तीनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा गंगा यादव

रोसड़ा, संस: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस को शारीरिक क्षमता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान यूआर कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में औव्वल आये प्रतिभागियों को मौके पर ही अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभंजन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा. सुनीति कुमारी ने युवा वर्गों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे आने की अपील की। वहीं डा. दयानंद पासवान, डा. विनय कुमार, डा. दीपक कुमार, अमित कुमार एवं केशव कुणाल आदि ने भी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया। जिसके बाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित किया गया। इसमें दौड़ प्रतियोगिता में गंगा कुमार यादव, चंदन कुमार, पंकज कुमार, लम्बी कूद में गंगा कुमार यादव, कुंदन कुमार एवं संजीत जयसूर्या तथा ऊंची कूद में गंगा कुमार यादव, संजीत जयसूर्या तथा अमित कुमार शामिल थे। सभी को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी