वाहन की ठोकर से चाय दुकानदार की मौत

थाना क्षेत्र के गेहूंमाना के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक चाय दुकानदार अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान एरौत निवासी भूप कमती (57) के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 06:10 AM (IST)
वाहन की ठोकर से चाय दुकानदार की मौत
वाहन की ठोकर से चाय दुकानदार की मौत

रोसड़ा । थाना क्षेत्र के गेहूंमाना के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक चाय दुकानदार अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान एरौत निवासी भूप कमती (57) के रूप में हुई है। रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ पर उक्त घटना उस समय घटी जब वह साइकिल से दुकान का सामान लेकर बाजार से घर लौट रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। लेकिन, स्वजन द्वारा अधिक धूप के कारण स्वत: साइकिल से गिरकर मौत होने की बात कहने व पोस्टमार्टम नहीं कराने के निर्णय पर पुलिस वापस लौट गई। मृतक की पत्नी बुलबुल देवी द्वारा दिए गए बयान में बाजार से घर लौटने के दौरान अधिक धूप के कारण चक्कर आने से गिरकर मौत होने की बात बताई गई है। हालांकि घटनास्थल के आसपास के लोगों की मानें तो रोसड़ा की ओर जा रहे वाहन की ठोकर से ही भूप कमती की मौत हुई है। 10 बजे सुबह से पूर्व घटना होने की चर्चा है। उस वक्त धूप भी कड़ी नहीं थी। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल की ओर दौड़ गए । सभी मृतक के शव को उठाकर घर ले आए। जानकारी के अनुसार भूप कमती के दोनों पुत्रों की भी मृत्यु दुर्घटना के कारण ही पूर्व में हो चुकी है। एक पुत्र छत से गिरकर पक्षाघात का शिकार हो गया था। जिससे बाद में उसकी मौत हो गई थी। वहीं दूसरे पुत्र की मृत्यु दिल्ली में ही किसी दुर्घटना से होने की बात बताई गई है। अब पति की हुई मौत से विधवा बनी बुलबुल देवी की चीत्कार रुकने का नाम नहीं ले रही थी। अन्य स्वजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी