अधीक्षण अभियंता ने कनीय अभियंता को लगाई फटकार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के कमरगामा के समीप नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बांध धंस जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता संजय कुमार सिंह से शिकायत की। वे तटबंध का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 01:57 AM (IST)
अधीक्षण अभियंता ने कनीय अभियंता को लगाई फटकार
अधीक्षण अभियंता ने कनीय अभियंता को लगाई फटकार

समस्तीपुर । कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के कमरगामा के समीप नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बांध धंस जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने अधीक्षण अभियंता संजय कुमार सिंह से शिकायत की। वे तटबंध का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि कमरगामा के समीप बागमती नदी पर बनाया गया बांध धंस गया है। कनीय अभियंता संजीव कुमार सिंह को अधीक्षण अभियंता ने फटकार लगाते हुए कहा कि अविलंब बांध की मरम्मत करवाएं। बताया जाता है कि ग्रामीणों के सामने कनीय अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को गुमराह करने की कोशिश की थी। जिला पार्षद नुरुद्दीन ने तटबंध की स्थिति के बारे में दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर भी दिखाया। सच्चाई देख अधीक्षण अभियंता ने कनीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अन्य जगहों पर बांध की स्थिति अच्छी है। हायाघाट में बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हायाघाट में जलस्तर 47.22 पर पहुंच गया है। जबकि खतरे का निशान 45.7 है। जलस्तर खतरे के निशान से 2.15 सेमी उपर है।

chat bot
आपका साथी