आइटीआई परीक्षा का छात्रों ने किया बहिष्कार, हंगामा

एनसीभीटी द्वारा आयोजित आइटीआई परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 07:13 PM (IST)
आइटीआई परीक्षा का छात्रों ने किया बहिष्कार, हंगामा
आइटीआई परीक्षा का छात्रों ने किया बहिष्कार, हंगामा

समस्तीपुर । एनसीभीटी द्वारा आयोजित आइटीआई परीक्षा का छात्रों ने बहिष्कार किया। इस दौरान शहर के तिरहुत अकादमी स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर केन्द्राधीक्षक समेत कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए हंगामा किया। बताया गया है कि एनसीभीटी द्वारा आयोजित आइटीआई की परीक्षा दो वर्ष में चार बार ली जाती है। छात्रों का कहना था कि वे लोग सभी सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच जानकारी मिली की बिहार में आइटीआई की परीक्षा रद्द कर दह गई है। पुन: परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसी बात को लेकर छात्रों ने परीक्षा केन्द्र तिरहुत अकादमी पहुंचकर हंगामा किया। छात्रों का कहना था कि भारत सरकार और राज्य सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आक्रोशित छात्र कह रहे थे कि बार-बार परीक्षा कैंसिल होने के कारण वे लोग वैकेंसी भी नहीं भर पा रहे हैं। किसी अन्य परीक्षा में शामिल भी नहीं हो पाते हैं। अब उनलोगों को सिर्फ रिजल्ट चाहिए। भले एनसीभीटी एवरेज मार्किंग देकर ही क्यों न पास कर दे। छात्र यह भी कह रहे थे किसी कांड में सजा एक बार होती है। लेकिन उन लोगों को बार-बार सजा दी जा रही है। हंगामा कर रहे छात्रों ने परीक्षा का समय समाप्त होने के बाद सेंटर पर जड़ा ताला खोलते हुए सभी कर्मचारियों को मुक्त किया। केन्द्राधीक्षक पदमा ¨सह ने बताया कि छात्रों ने मुख्य गेट पर ताला जड़कर पूरी तरह परीक्षा का बहिष्कार किया। नगर थाना की पुलिस के समझाने के बावजूद छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

chat bot
आपका साथी