सर्वर में खराबी से छात्र परेशान

समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस काउंटर पर इसको लेकर लंबी कतारें लगी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 10:59 PM (IST)
सर्वर में खराबी से छात्र परेशान
सर्वर में खराबी से छात्र परेशान

समस्तीपुर। विभूतिपुर, प्रखंड के छात्र-छात्राओं को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस काउंटर पर इसको लेकर लंबी कतारें लगी रहती है। जाति, आय, आवासीय, ओबीसी प्रमाण पत्रों के लिए घंटों खड़े रहते हैं। निर्धारित अवधि में भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है। इस वजह से छात्र दिनभर विभिन्न साइबर कैफे समेत प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। छात्र रजनीश कुमार, चंदन कुमार, मुन्नी कुमारी, कंचन कुमारी, रीना कुमारी, अमोद कुमार, स्वाति कुमारी, अनामिका कुमारी समेत अन्य ने बताया कि चक्कर लगाने के बावजूद पता नही चलता कि प्रमाण पत्र कब मिलेगा। पूछने पर काउंटर पर मौजूद कर्मी बताते हैं कि सर्वर खराब है। इस वजह से उनका प्रमाण पत्र प्रिट नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन करीब पांच सौ से अधिक लोग फार्म जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आते हैं। लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद वे निराश होकर लौट जाते हैं। छात्रों में इस बात को लेकर असंतोष व्याप्त है कि स्कॉलरशिप के लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन करना है। हालांकि इसको लेकर तिथि बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी