दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए तीन जुलाई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एवं उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे की ओर से दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 02:17 AM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 02:17 AM (IST)
दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए तीन जुलाई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए तीन जुलाई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर। ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एवं उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे की ओर से दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। अब यह ट्रेन ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर 3 जुलाई तक परिचालित होगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 3 अप्रैल से 30 जून 2018 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाड़ी संख्या 07007 अप सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन भाया काजीपेट, रामगुंडम, मंचिर्याल, सिरपुर कगजनगर, बल्हार शाह, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, विलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, राजवेरा, चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, नवादा, किउल, जमालपुर, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी। जबकि आगामी 6 अप्रैल से 3 जुलाई 2018 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को गाड़ी संख्या 07008 डाउन इसी रूट होकर दरभंगा से सिकंदराबाद के लिए चलेगी। रेल यात्रियों की सुविधा हेतु इसमें सामान्य बोगी, स्लीपर सहित वातानुकूलित बोगी की व्यवस्था की गई है। बरौनी जंक्शन पर अप ट्रेन के आगमन का समय 11.40 मिनट एवं प्रस्थान का समय 11.50 मिनट है। जबकि डाउन ट्रेन के आगमन का समय 7.00 बजे एवं प्रस्थान करने का समय 7.10 मिनट है।

chat bot
आपका साथी