समस्तीपुर नगर परिषद बाल श्रमिक मुक्त क्षेत्र घोषित

राज्य के श्रम संसाधन मंत्री के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां किसी भी परिस्थिति में बाल श्रमिकों से काम नहीं लिया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 12:39 AM (IST)
समस्तीपुर नगर परिषद बाल श्रमिक मुक्त क्षेत्र घोषित
समस्तीपुर नगर परिषद बाल श्रमिक मुक्त क्षेत्र घोषित

समस्तीपुर । राज्य के श्रम संसाधन मंत्री के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां किसी भी परिस्थिति में बाल श्रमिकों से काम नहीं लिया जा सकता है। यदि कोई बाल श्रमिक से काम करवाते हुए पकड़े गए तो उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी। श्रम अधीक्षक ने शुक्रवार को इसको लेकर सूचना जारी की है। पत्र में कहा गया है कि राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। यानि यहां पर किसी भी संस्थान, प्रतिष्ठान, होटल या घरों में बाल श्रमिकों से काम कराना दंडनीय अपराध माना जाएगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करेंगे तो उनके विरूद्ध बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर विभाग की ओर से सतत अभियान चलाने की बात भी कही। शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों, प्रतिष्ठानों आदि में इसकी जांच की जाएगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने इसकी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी