जकात अदा नहीं करने वाले को अजाब होगा

जामिया मखदुमिया तेगिया मोईनुल उलूम , मखदुमनगर के संचालक सह पूर्व इमाम जामा मस्जिद, समस्तीपुर कारी मोतिउर रहमान अशरफी ने कहा है कि जकात अदा नहीं करने वाले को अजाब होगा।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jun 2016 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 12:39 AM (IST)
जकात अदा नहीं करने वाले को अजाब होगा

समस्तीपुर। जामिया मखदुमिया तेगिया मोईनुल उलूम , मखदुमनगर के संचालक सह पूर्व इमाम जामा मस्जिद, समस्तीपुर कारी मोतिउर रहमान अशरफी ने कहा है कि जकात अदा नहीं करने वाले को अजाब होगा। रमजान में तमाम मुसलमानों को रमजान में जकात अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्लाह के हुक्म के मुताबिक जिस मुस्लमान के पास साढ़े सात तोला सोना या साढ़े 52 तोला चांदी या इसके बराबर की रकम की तिजारत या इतना ही रकम बैंक बैलेंस हो और इस पर पूरा एक साल गुजर चुका हो तो उस रकम में ढाई प्रतिशत के हिसाब से गरीबों में जकात बांटना जरूरी है। पैगेम्बर इस्लाम ने फरमाया है कि जो शख्स अपने माल की जकात अदा नहीं करता है मरने के बाद वही माल सांप , बिच्छू के रूप में उसे तकलीफ पहुंचाएगा।

chat bot
आपका साथी