सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट और गाइड ने जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:43 PM (IST)
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

समस्तीपुर । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट और गाइड ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 80 स्काउट और गाइड सम्मिलित हुए। रैली मुख्य सड़क मार्ग से रेलवे परिक्षेत्र, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म आदि स्थानों पर बैनर के साथ भ्रमण किया। साथ ही जंक्शन परिसर में यात्रियों को जागरूक किया गया। विदित हो कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह उन्मूलन के प्रति वचनबद्धता को दोहराना है। इस सप्ताह के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा उठाए जा रहे कदमों का प्रचार किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। ग्राहक और जनता के बीच जागरूकता लाने के लिए पोस्टर और बैनर रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, टिकट काउंटर सहित अन्य कार्यालयों में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे। रेल कर्मियों को भी सतर्कता मामलों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सह मुख्य जिला आयुक्त संत राम मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त (स्काउट) ओम प्रकाश सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रविन्द्र कुमार, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) मो. अजमल इमाम, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) जया वर्मा, मुख्यालय आयुक्त मो. गजनफर ईमाम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी