दल¨सहसराय, मुक्तापुर व कर्पूरीग्राम में बनेगा रेल ओवरब्रिज

पिछले कई वर्षों से दलसिंहसराय शहर के अतिव्यस्त 32 नंबर रेलवे गुमती पर रेल ओवरब्रिज बनाने को लेकर डीपीआर तैयार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 06:38 PM (IST)
दल¨सहसराय, मुक्तापुर व कर्पूरीग्राम में बनेगा रेल ओवरब्रिज
दल¨सहसराय, मुक्तापुर व कर्पूरीग्राम में बनेगा रेल ओवरब्रिज

समस्तीपुर । पिछले कई वर्षों से दलसिंहसराय शहर के अतिव्यस्त 32 नंबर रेलवे गुमती पर रेल ओवरब्रिज बनाने को लेकर डीपीआर तैयार किया गया है। बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड के दल¨सहसराय स्थित 32 नंबर गुमती सहित जिले में तीन ओवरब्रिज का डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है। इसमें दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर रेलवे गुमती लेवल क्रा¨सग नंबर दो तथा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्थित रेलवे गुमती संख्या 53ए का डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर भी हो चुका है। जबकि समस्तीपुर शहर के सबसे व्यस्त और जाम से गुजरने वाली गुमती संख्या 53 ए पर ओवरब्रिज का निर्माण को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार मुक्तापुर रेलवे गुमती लेवल क्रा¨सग नंबर दो को 29 करोड़ तथा समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरीग्राम स्थित रेलवे गुमती संख्या 53ए पर 23 करोड़ की लागत से इस्कॉन कंपनी के द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार दल¨सहसराय में ओवरब्रिज का निर्माण को रेलवे के द्वारा 15 करोड़ तथा राज्य सरकार ने 32.5 करोड़ की राशि खर्च करेगी। यानि 47 करोड़ की लागत से यहां पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इस्कॉन कंपनी अब कब काम शुरु करती है, इसका इंतजार यहां के लोगों को है।

chat bot
आपका साथी