समस्तीपुर में स्लूस गेट पर खतरा, तेजी से फैल रहा है बूढ़ी गंडक का पानी

समस्तीपुर के दमदमा में गुरुवार की सुबह स्लूस गेट के फाटक पर बूढ़ी गंडक नदी के पानी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 11:45 AM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 11:52 PM (IST)
समस्तीपुर में स्लूस गेट पर खतरा, तेजी से फैल रहा है बूढ़ी गंडक का पानी
समस्तीपुर में स्लूस गेट पर खतरा, तेजी से फैल रहा है बूढ़ी गंडक का पानी

समस्तीपुर [जेएनएन]। जिले के दमदमा इलाके में बना स्लूस गेट के फाटक पर बूढ़ी गंडक नदी के पानी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से किसी भी वक्त गेट का फाटक टूट सकता है जिससे नदी का पानी  कल्याणपुर और वारिसनगर प्रखंड में फैल सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर प्रखंड के दमदमा में गुरुवार की सुबह  सलूस गेट का फाटक  गंडक के पानी का रिसाव तेजी से होने लगा है। पानी का दवाब दरभंगा- समस्तीपुर पथ पर बढ़ता जा रहा है। बूढ़ी गंडक का पानी तेजी से शहर की ओर बढ़ रहा है । यदि उसे रोका नही गया तो कल्याणपुर और वारिसनगर प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।    

स्लूस गेट से पानी का रिसाव रोकने के लिए ग्रामीण और अभियंता मिलकर प्रयास कर रहे हैं। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं , सबको यह चिंता सता रही है कि अगर गेट टूट गया तो पूरा इलाका जलमग्न हो जाएगा।                 

chat bot
आपका साथी