पोर्टल से हो रही बच्चों की पढ़ाई, निजी स्कूल भी दंग

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लॉकडाउन के कारण स्कूली बच्चों की प्रभावित हो रही पढ़ाई से चितित उत्क्रमित मध्य लगुनिया सूर्यकंठ ने स्कूली छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास को लेकर एक अनूठी पहल की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:38 PM (IST)
पोर्टल से हो रही बच्चों की पढ़ाई, निजी स्कूल भी दंग
पोर्टल से हो रही बच्चों की पढ़ाई, निजी स्कूल भी दंग

समस्तीपुर । कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लॉकडाउन के कारण स्कूली बच्चों की प्रभावित हो रही पढ़ाई से चितित उत्क्रमित मध्य लगुनिया सूर्यकंठ ने स्कूली छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास को लेकर एक अनूठी पहल की है। विद्यालय के द्वारा एक निजी कंपनी के सहयोग से स्मार्ट लगुनिया नाम का पोर्टल तैयार किया गया है। विद्यालय का यह अनूठा प्रयास देश के तमाम सरकारी विद्यालयों के लिए एक नजीर पेश कर रहा है। पोर्टल के माध्यम से सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को यूजर नेम और पासवर्ड उनके मोबाइल पर उपलब्ध करा दिया गया है। सभी शिक्षक अपने-अपने विषय के पाठ को पोर्टल पर अपलोड कर रहे है। जिससे बच्चे वर्चुअल कक्षा में भाग ले रहे हैं। बच्चे गृह कार्य भी एप पर करते अपलोड

एप की खासियत यह है कि बच्चों को किसी खास समय पर ऑनलाइन रहने की आवश्यकता नहीं है। पोर्टल पर अपलोड किए गए पाठ एवं अन्य जानकारियां उसमें सुरक्षित रहती हैं जिसे बच्चे मोबाइल की उपलब्धता एवं अपनी सुविधानुसार कभी भी खोलकर देख सकते हैं। बच्चों द्वारा किये गए गृह कार्य भी पोर्टल के माध्यम से संबंधित शिक्षक को प्राप्त हो रहे हैं। जिसपर शिक्षक अपना फीडबैक दे पाते हैं। सहज व सुगम तरीके से बच्चों की हो रही पढ़ाई

विद्यालय के लिए अंग्रेजी की वर्चुअल कक्षाओं का संचालन कर रहे शिक्षक त्रिपुरारी शरण पांडेय ने बताया कि विद्यालय का पोषक क्षेत्र शहर से काफी नजदीक होने के कारण लगभग 70 प्रतिशत अभिभावकों के पास एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध है। जिसका उपयोग बच्चों द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक पाठ को काफी सहज एवं सुगम तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है ताकि बच्चे अधिक से अधिक सीख सके। एप के माध्यम से कक्षाओं का हो रहा संचालन

प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने बताया कि कई अभिभावक द्वारा दूरभाष पर संपर्क कर बच्चों की पढ़ाई को लेकर हमेशा चिता व्यक्त की जा रही थी। विद्यालय में शिक्षण कार्य लंबे समय से स्थगित रहने के कारण इस प्रकार का नवाचार समय की मांग बन चुकी है। इसी क्रम में विद्यालय परिवार द्वारा यह पहल की गयी है। एप के माध्यम से न केवल कक्षाओं का संचालन हो रहा है बल्कि सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा की जाने वाले विभिन्न पहल जैसे विद्या वाहिनी एप, मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय आदि की सूचनाएं भी बच्चों को प्रेषित की जा रही हैं। ताकि बच्चे उन सुविधाओं का भी अधिक से अधिक लाभ ले सकें। 175 छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की मिल रही सुविधा

कार्यक्रम को संचालित करने हेतु शिक्षक-शिक्षिका प्रतिदिन एक एक पाठ तैयार कर रहे हैं। फिलहाल स्मार्ट लगुनिया कार्यक्रम से विद्यालय के वर्ग छह से आठ तक के कुल 175 छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर इस स्मार्ट लगुनिया एप को डाउनलोड कर सकता है। शिक्षण सामग्रियों को देखने एवं कक्षाओं में भाग लेने हेतु यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है। प्रधानाचार्य ने बताया कि फिलहाल शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम शुरू किया गया है। परंतु इस पर आने वाले मासिक आवर्ती खर्च हेतु समुदाय के कई लोगों ने सहयोग की बात कही है जिससे हमारा हौसला बढ़ा है।

chat bot
आपका साथी