करेंसी के अभाव में ग्रामीण बैंक ग्राहकों में आक्रोश

समस्तीपुर। वैनी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में करेंसी की कमी है। बैंक ग्राहकों में आक्रोश देखा जा रहा है।

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 03:04 AM (IST)
करेंसी के अभाव में ग्रामीण बैंक ग्राहकों में आक्रोश

समस्तीपुर। वैनी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में करेंसी की कमी है। बैंक ग्राहकों में आक्रोश देखा जा रहा है। बैंक के ग्राहकों का कहना है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद ग्रामीण बैंक की व्यवस्था चरमरा गई है। ग्रामीण बैंक की वैनी बाजार स्थित शाखा में दुग्ध उत्पादन सहयोग समितियों का खाता है। इनके खाते में पैसा जमा है लेकिन इन सहयोग समितियों को पैसे की निकासी नहीं होने के कारण घोर आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। दुग्ध उत्पदन करने वाले किसानों को समिति से भुगतान नहीं मिलने के कारण उनके गायों को भूसा चारा की किल्लत हो रही है। इस संबंध में कैजिया दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति की सचिव मीना देवी ने बताया कि ग्रामीण बैंक का रोज चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, भुगतान नहीं मिल रहा है। मीना देवी ने बताया कि मिथिला दुग्ध संघ द्वारा 14 नवंबर को ग्रामीण बैंक के खाते में 26 हजार 642 रुपये की राशि भेजी गई। पुन: 25 नवंबर को 34 हजार 240 रुपये की राशि खाते में आयी है। कुल 60 हजार 882 रुपये की राशि खाते में जमा है। समिति से कुल 45 दुग्ध उत्पादक किसान जुड़े हुए हैं। जिन्हें उनके दुध के विरूद्ध भुगतान करना है। लेकिन ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के असहयोगात्मक रवैये के कारण कोई भुगतान समिति को नहीं मिल पाया है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक में करेंसी की कमी है। इसके कारण भुगतान नहीं पा रहा है। करेंसी का फ्लो बढ़ते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी